मारपीट, लूटपाट के मामले में नामजद समेत छह पर रिपोर्ट
Agra News - सहावर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। युवक ने कोर्ट के आदेश पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उसे छह लोगों ने रोककर मारपीट की और पांच हजार...
सहावर थाना क्षेत्र में युवक से हुई मारपीट, लूटपाट के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में लायक सिंह पुत्र रूपकिशोर निवासी कादराबाडी सोरों ने बताया है कि वह ग्राम पंचायत इंटरनेट सेवा में ऑप्टीकल फाइबर का काम करता है। गत आठ फरवरी 2022 को शाम साढ़े छह बजे सहावर ब्लॉक से अपने गांव लौट रहा था, तभी ताली के निकट नेत्रपाल पुत्र श्रीपाल व छह अन्य लोगों ने उसे रोक लिया और नेत्रपाल को टक्कर मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिए। लाठी डंडों व धारदार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए बाहर ले गए। अब स्वास्थ्य लाभ होने पर उसने उसने प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।