Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCourt Hearing on Jalabhishek at Taj Mahal Muslim and Hindu Parties Present Arguments

ताजमहल पर जलाभिषेक केस मे मुस्लिम पक्ष ने पक्षकार बनने को दी अर्जी

आगरा में ताजमहल में सावन के महीने में जलाभिषेक के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। वादी ने संस्कृति मंत्रालय को पक्षकार बनाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। मुस्लिम पक्ष ने भी पक्षकार बनने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 24 Sep 2024 07:44 PM
share Share

आगरा। ताजमहल/तेजोमहालय में सावन के महीने में जलाभिषेक करने के मामले में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने यूनियन ऑफ इंडिया के जरिए सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को पक्षकार बनाने के लिए संशोधन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। वहीं मुस्लिम पक्ष ने अधिवक्ता के माध्यम से पक्षकार बनने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। वहीं वादी के अधिवक्ता ने इस पर आपत्ति दाखिल करने को समय मांगा। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए सात अक्तूबर नियत की है। योगी यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने 23 जुलाई को अधिवक्ता के माध्यम से वाद दायर किया। इसमें ताजमहल को तेजोमहालय मान जलाभिषेक करने को याचिका की थी। मंगलवार को दौरान सुनवाई सैयद इब्राहिम हुसैन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पक्षकार बनने के लिए अर्जी प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने कई साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। जिस पर वादी के अधिवक्ता ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए सात अक्तूबर नियत की है। पिछली तारीख पर कोर्ट ने एएसआई की आपत्ति को खारिज कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें