Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Hearing on Fatehpur Sikri Renaming to Vijaypur Sikri Scheduled for October 14

फतेहपुर सीकरी केस में अब 14 अक्तूबर को होगी सुनवाई

Agra News - फतेहपुर सीकरी के विजयपुर सीकरी नाम के मामले में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। सभी विपक्षी अनुपस्थित रहे। अगली सुनवाई 14 अक्तूबर को होगी। वादी ने नोटिस भेजने की रसीद अदालत में जमा की। वादी का दावा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 7 Oct 2024 08:25 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर सीकरी को विजयपुर सीकरी बताते हुए दायर वाद में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। दौरान सुनवाई सभी विपक्षीगण अनुपस्थित रहे। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 अक्तूबर नियत की है। आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के केस संख्या-1049/2024 अजय प्रताप सिंह आदि बनाम के के मोहम्मद आदि में पिछली तारीख पर अदालत ने सभी विपक्षीगणों को नोटिस भेजने का आदेश दिया था। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने सोमवार को पत्रावली में नोटिस भेजने की रजिस्टर्ड डाक की रसीद मय ट्रैकिंग रिकॉर्ड दाखिल कर दी। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षीगण पर नोटिस रिवीव होने की 30 दिन की समय सीमा अभी समाप्त नहीं हुई है। विपक्षी संख्या एक केके मोहम्मद हैं जो कि पूर्व में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के आगरा सर्किल के अधीक्षक पुरातत्वविद रहे हैं।

विपक्षी संख्या दो टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन फतेहपुर सीकरी है और दोनों विपक्षीगणों को नोटिस रिसीव हो चुके हैं। वादी ने दावा किया कि फतेहपुर सीकरी मूल रूप से सिकरवार राजाओं द्वारा बसाया गया शहर है। जिसका मूल नाम विजयपुर सीकरी है, जिसके किले का निर्माण सिकरवार राजाओं ने करवाया था। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सिकरवार व एसपी सिंह सिकरवार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें