Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Grants Bail to Rahul Kashyap in Illegal Extortion Case Against Ration Seller

राशन विक्रेता से अवैध वसूली व धमकी के आरोपी को राहत

Agra News - राशन विक्रेता ज्ञान सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल कश्यप उनसे अवैध वसूली करता था और मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर राहुल को गिरफ्तार किया था। अब कोर्ट ने उसकी जमानत...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 2 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
राशन विक्रेता से अवैध वसूली व धमकी के आरोपी को राहत

राशन विक्रेता से अवैध वसूली एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपित राहुल कश्यप निवासी रकाबगंज को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपित द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थनापत्र मंजूर करने के आदेश दिए। वहीं आरोपित की ओर से पेशबंदी में फंसाने का आरोप लगाया। ज्ञान सिंह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित करते हैं। उन्होंने थाना रकाबगंज में दी तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपित उनकी दुकान पर आकर उनसे अवैध वसूली करता था। मना करने पर उनकी छवि सोशल मीडिया में खराब कर दुकान बंद कराने की धमकी देता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान आरोपी की ओर से अधिवक्ता सुब्रत मेहरा, दुर्गेश शर्मा एवं रोहित अग्रवाल ने तर्क दिए कि आरोपित की पत्नी के नाम से सरकारी राशन की दुकान है। विभागीय कर्मचारी राशन कार्ड पर कमीशन देने का दबाव डालते थे। शिकायत करने पर उसे वापस लेने के लिए दबाव डालते थे। मना करने पर पेशबंदी में फंसाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें