आरोपी अधिवक्ता पिता-पुत्र को मिली जमानत
Agra News - शहर में मोहिनी तोमर हत्या मामले के आरोपी अधिवक्ता मुस्तफा कामिल और उनके बेटे असद मुस्तफा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। मोहिनी तोमर तीन सितंबर को लापता हुई थीं और उनका शव गोरहा नहर में मिला था। मामले...

शहर में आठ माह पूर्व हुए चर्चित मोहिनी तोमर हत्याकांड के आरोपी अधिवक्ता मुस्तफा कामिल व उनके बेट असद मुस्तफा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में आरोपी एक अधिवक्ता को पहले ही जमानत दे दी थी। उल्लेखनीय है कि गत तीन सितंबर को अधिवक्ता मोहिनी तोमर जिला न्यायालय के गेट के बाहर से लापता हो गई थी। उसका शव गोरहा नहर में रेखपुर गांव के निकट मिला था। मृतका के पति बृजतेंद्र तोमर ने अधिवक्ता मुनाजिर रफी समेत छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई थी। आरोपियों में पांच अधिवक्ता भी हैं। पुलिस ने इस मामले में सुपारी किलर समेत तीन अन्य को भी गिरफतार कर जेल भेजा था।
हाईकोर्ट में मुस्तफा कामिल व असद मुस्तफा ने जमानत याचिका दाखिल की थी। जिस हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए जमानत दे दी है। आरोपी पिता पुत्र करीब आठ माह से जेल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।