Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Delays Hearing on Fatehpur Sikri Case to March 21

फतेहपुर सीकरी केस में अब 21 मार्च को सुनवाई

Agra News - फतेहपुर सीकरी को विजयपुर सीकरी बताते हुए दायर केस की सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई 21 मार्च को तय की है। वादी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के अवकाश के कारण सुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 28 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर सीकरी केस में अब 21 मार्च को सुनवाई

फतेहपुर सीकरी को विजयपुर सीकरी बताते हुए दायर केस में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 मार्च नियत की है। आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट के केस संख्या-1049/2024 अजय प्रताप सिंह आदि बनाम केके मोहम्मद आदि में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। पिछली तारीख 20 जनवरी को विपक्षी संख्या द्वितीय टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन फतेहपुर सीकरी के न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण उसके विरुद्ध एकपक्षीय आदेश पारित किया था। वहीं, विपक्षी संख्या एक केके मोहम्मद की ओर से अधिवक्ता ने लिखित जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें