Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Convicts Sultan for Assault and Breach of Trust Over Loan of 1 15 Lakh

अमानत में खयानत के दोषी को सजा

Agra News - उधार के एक लाख पंद्रह हजार रुपये मांगने पर आरोपी सुल्तान उर्फ सुखवीर ने गाली गलौज और मारपीट की। एसीजेएम की अदालत ने उसे तीन वर्ष के कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। वादी अनिल कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 28 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
अमानत में खयानत के दोषी को सजा

उधार दिए एक लाख पंद्रह हजार रुपये मांगने पर गाली गलौज, मारपीट एवं अमानत में खयानत के मामले में आरोपी सुल्तान उर्फ सुखवीर निवासी नगला भूरिया की गढ़ी को कोर्ट ने दोषी पाया है। एसीजेएम की अदालत ने उसे तीन वर्ष के कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। राज्य की ओर से एपीओ संजीव कुमार यादव ने गवाह और साक्ष्य प्रस्तुत किए। वादी अनिल कुमार निवासी नगला बसुआ ने थाना मलपुरा में तहरीर देकर कहा कि आरोपी ने वादी से 1.15 लाख रुपये उधार लिए थे। नहीं देने पर मांगे तो गाली गलौज और मारपीट की। आरोपी पर रुपये वापस न कर अमानत में खयानत का आरोप है। थाना पुलिस ने 24 मई 2006 को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने 25 जुलाई 06 को आरोपी को गिरफ्तार किया। साक्ष्य जुटा दो अगस्त को आरोप पत्र दाखिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें