गोस्वामी तुलसीदास के जन्मस्थान को लेकर गोंडा में वाद दायर
गोंडा जनपद में गोस्वामी तुलसीदास के जन्मस्थान निर्धारण के लिए कोर्ट में वाद दायर किया गया है। डा. स्वामी भागवताचार्य ने तीन स्थानों का उल्लेख किया है, लेकिन सोरों और चित्रकूट को पक्षकार नहीं बनाया गया...
रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास के जन्मस्थान निर्धारण के लिए गोंडा जनपद की कोर्ट में वाद दायर हुआ है। डा. स्वामी भागवताचार्य के नाम से कोर्ट में दायर वाद में सोरों सूकरक्षेत्र को पक्षकार नहीं बनाया गया है। रविवार की दोपहर अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने बताया कि गोंडा के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में डा. स्वामी भागवताचार्य के द्वारा वाद दायर किया गया है। वाद में तीन स्थानों का जन्मस्थान के रूप में उल्लेख किया है। सोरों व चित्रकूट के राजापुर को इसमें पक्षकार नहीं बनाया है। भपेश ने कहा कि कोर्ट में वाद दायर करने की जानकारी उन्हें अधिवक्ताओं के माध्यम से हुई है। इस संबंध में विधि कार्रवाई के लिए शीघ्र ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा। गोस्वामी तुलसीदास जन्मस्थान की लड़ाई पूरी एकता के साथ हर स्तर पर लड़ी जाएगी। अधिवक्ताओं के माध्यम से अपना पक्ष भी कोर्ट में रखेंगे। इस दौरान हिमांशु चौधरी, श्याम दीक्षित, मानवेंद्र गिरी, दुर्गा शंकर तिवारी, भोले पंडित व पवन दुबे आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।