हत्या के प्रयास में वादी व घायल के मुकरने पर आठ आरोपी बरी
Agra News - हत्या के प्रयास के मामले में आठ आरोपियों को राहत मिली है। अदालत ने वादी और घायल के पूर्व बयानों से मुकरने पर आरोपितों को बरी कर दिया। घटना 28 जुलाई 2022 को हुई थी, जब युवकों ने विरोध करने पर फायरिंग...

हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोप के मामले में आठ आरोपियों को राहत मिल गई है। अदालत ने वादी एवं घायल के पूर्व बयानों से मुकरने पर आरोपितों को बरी करने के आदेश दिए। नीरज ने थाना एत्मादपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 28 जुलाई 2022 की रात्रि अपने आवास के बाहर भाई दीपक एवं भतीजे के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी पांच से छह बाइक एवं स्कूटी पर सवार युवकों ने रोड पर लहराकर वाहन चलाने का विरोध करने पर गालीगलौज की। विरोध पर युवकों ने फायरिंग कर नीरज के भाई दीपक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के बाद आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया। मामले में वादी, उसके भाई समेत पांच गवाह पेश किए। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता आकाश चौहान ने तर्क दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।