डीवीवीएनएल में तीसरी बार कोरोना की दस्तक

कोरोना काल में डीवीवीएनएल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां तीसरी बार कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। यहां विभिन्न अनुभागों के तीन ‌निदेशकों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 8 Jan 2021 03:27 AM
share Share

कोरोना काल में डीवीवीएनएल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां तीसरी बार कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। यहां विभिन्न अनुभागों के तीन ‌निदेशकों में कोरोना का संक्रमण मिला। गुरुवार को उनके संपर्क में रहने वाले 107 अधिकारियों और कर्मचारियों की पूल टेस्टिंग कराई गई है।

डीवीवीएनएल के मुख्यालय में वाणिज्य व तकनीकी निदेशक, वित्त निदेशक और प्रशासनिक निदेशक की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद डीवीवीएनएल प्रशासन ने मुख्यालय को सेनेटाइज कराकर पूल टेस्टिंग कराने का निर्णय लिया गया। बता दें कि अगस्त में 16 बिजली कर्मचारी संक्रमित हुए थे। डीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक सौम्या अग्रवाल ने भी आरटीपीसीआर की जांच कराई है।

यहां मिले संक्रमित

डीवीवीएनएल में दो, विद्युत कॉलोनी में दो, शांति नगर बाह में तीन, कमला नगर, दयालबाग, डिफेंस एस्टेट ग्वालियर रोड, विनायक नगर सिकंदरा में कोरोना संक्रमण के नए केस मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें