ताजमहल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल
ताजमहल में नमाज अदा करने का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक पति-पत्नी नजर आ रहे हैं। एएसआई अधिकारियों ने कहा कि वीडियो की जांच चल रही है। इससे पहले भी ताजमहल में आपत्तिजनक गतिविधियों के वीडियो...
ताजमहल में आये दिन कोई न कोई घटना ऐसी घट जाती है जो चर्चा में आ जाती है। एएसआई के अधिकारी जवाव नहीं दे पाते हैं। शनिवार को दो लोगों का स्मारक परिसर में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हो गया। नमाज अदा करने वाले लोग कौन हैं। कहां से आये थे। वीडियो में दोनों पति-पत्नी नजर आ रहे हैं। इस बारे में एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि ये वीडियो कब का है, ये पता नहीं चल पा रहा है। उसकी जांच कराई जा रही है। इससे पूर्व ताजमहल में नहाने करने का भी वीडियो वायरल हो चुका है। गंगाजल चढ़ाने से लेकर अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां भी हो चुकी हैं।
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने कहा कि जिस स्थान पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है वहां पर कर्मचारियों की तैनाती नहीं रहती है। अब इन स्थानों पर भी कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। जिससे पर्यटकों द्वारा इस तरह की गतविधियां न की जा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।