Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराContinuous Rain Disrupts Train and Bus Services in Agra

कई घंटों की बारिश ने तीन से चार घंटे लेट कराईं अधिकांश ट्रेनें

मंगलवार सुबह से बुधवार शाम तक हुई बारिश ने आगरा में ट्रेनों और रोडवेज बसों की सेवाओं को प्रभावित किया। ट्रेनों में 2 से 3 घंटे की देरी हुई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 01:02 PM
share Share

मंगलवार तड़के से बुधवार शाम तक हुई लगातार बारिश का असर ट्रेनों व रोडवेज की बसों पर भी पड़ा है। लगातार बारिश के चलते अप और डाउन लाइन पर ट्रेन दो से तीन घंटे देरी से चलीं। इसके साथ ही पलवल स्टेशन पर चल रहे काम के चलते ट्रेनों के बदले हुए रूट से चलने के कारण यात्री परेशान दिखे। मंगलवार तड़के से आगरा में हो रही लगातार बारिश ने बुधवार सुबह से ही ट्रेनों का टाइम-टेबल गड़बड़ कर दिया था। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि बारिश के चलते तड़के से ही ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई। बारिश के बीच ट्रेन पकड़ने पहुंचे लोगों को स्टेशन पर घंटों ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ा।

बारिश के चलते सैकड़ों लोगों ने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया। कमला नगर निवासी पीयूष गोयल ने बताया कि उन्हें जरूरी काम से बुधवार सुबह दिल्ली जाना था। लेकिन, लगातार हो रही बारिश के चलते वह स्टेशन नहीं पहुंच सके और उन्हें यात्रा कैंसिल करनी पड़ी। यही हाल अधिकांश यात्रियों का रहा।

आगरा कैंट, राजा की मंडी, आगरा फोर्ट स्टेशनों पर जनरल टिकट विंडो पर दिखने वाली लंबी लाइन बुधवार को नजर नहीं आई। इधर, बारिश का असर रोडवेज की बसों पर भी दिखाई दिया। बारिश के चलते सैकड़ों बस ड्राइवर व कंडक्टर अपने घरों से डिपो तक पहुंच ही नहीं सके। जो पहुंचे वह बस लेकर बस स्टैंड पर घंटों सवारियों का इंतजार करते रहे।

बारिश के चलते भगवान टॉकीज, अबुलउलाह दरगाह, वाटरवर्क्स पर भी बसों को यात्री नहीं मिले। रोडवेज के सूत्रों ने बताया कि जो ड्राइवर व कंडक्टर डिपो से बस लेकर बस स्टैंड पहुंचे, उन्हें भी सवारियां नहीं मिलीं। इस वजह से वह घंटों बस लेकर आईएसबीटी, बिजलीघर और ईदगाह बस अड्डे पर खड़े रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें