Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराConnectivity Issues Halt Services at Local Post Office for Four Days

उप डाकघर की कनेक्टविटी फेल, चार दिन से कार्य ठप

कस्बा के उप डाकघर में कनेक्टिविटी के कारण पिछले चार दिनों से सभी सेवाएं ठप हैं। इसके चलते बैंकिंग उपभोक्ता राशि जमा, निकालने और अन्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। डाकपाल ने समस्या की सूचना उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 8 Nov 2024 05:55 PM
share Share

कस्बा के उप डाकघर में कनेक्टविटी होने से पिछले चार दिन से सभी कार्य ठप हैं। इसकी वजह से बैंकिग उपभोक्ताओं के राशि जमा करने, निकालने, टीडी, सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, किसान विकास पत्र, एनएससी, पासबुक एंटी करवाने, स्पीड पोस्ट करने, आधार कार्ड बनवाने, डाक वितरण, खाता खोलने संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। डाकपाल ने डाकघर की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। शुक्रवार को भी अपने काम काज छोड़कर आने वाले ग्रामीणों को उपडाकर घर पर सहूलियत नहीं मिली। प्रेमपाल, महीपाल, पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि उनका पोस्ट ऑफिस में खाता है, शुक्रवार को उन्हें रुपयों की जरूरत थी, लेकिन कनेक्टविटी नहीं आने से रुपये नही मिल सके। अरबाज खान, गौरव, भूरे, ग्रीश ने बताया कि गत चार नवम्बर से वह डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं। किसान विकास पत्र का पैसा उन्हें नहीं मिल पा रहा है। धर्मवीर, राजीव, राजकुमार, पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि वह आरडी जमा करने के लिए परेशान हैं। अरविंद, आकाश, मनोज कुमार, नीरज ने बताया कि वह सुकन्या योजना के पैसे जमा करने के लिए दो दिन से डाकघर के चक्कर काट रहे हैं। उप डाकपाल नईम बरनी ने बताया सिस्टम खराब है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें