Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCongress Leaders Celebrate Caste Census Victory Thanks to Rahul Gandhi

कांग्रेसियों ने जातिगत जनगणना को लेकर निकाला धन्यवाद जुलूस

Agra News - जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को जाति जनगणना का श्रेय देते हुए धन्यवाद जुलूस निकाला। कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी के प्रयासों से केंद्र सरकार को जाति जनगणना कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 2 May 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसियों ने जातिगत जनगणना को लेकर निकाला धन्यवाद जुलूस

जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की शाम जाति जनगणना का श्रेय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देते हुए शहर में धन्यवाद जुलूस निकाला। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रयासों की वजह से ही केंद्र सरकार को जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर होना पड़ा है। शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विगत कई वर्षों से देश में जाति जनगणना कराए जाने के लिए लगातार मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार को 30 अप्रैल को आखिरकार इसको स्वीकृति देनी ही पड़ी। शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा कि यह हमारे नेता राहुल गांधी की बहुत बड़ी जीत है।

केंद्र सरकार को झुकना ही पड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने कहा राहुल गांधी जाति जनगणना करा कर सभी पिछड़े दलित वर्ग को जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के नारे को साकार करना चाहते हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से विमल कुमार सिंह, राजकपूर वाल्मीकि, तरुण शर्मा, नूर मोहहमद नूरी, श्याम बाबू चंचल, दीप कुमार पांडेय, झम्मन सिंह लोधी, शजील मिया, हजारी लाल, चमन टेलर, एसएस खान, नंद किशोर, हरिहर, जतिन पाल, राघव पुंढीर, राजा सलमानी, राहुल, अवनीत, प्रिंस, चेतन व अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें