Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCongress District and City Presidents Conference Strengthening Organization and Training Initiatives

कांग्रेस कमेटियों में कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्थान-मनोज

Agra News - लखनऊ में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्थान मिलेगा। मतदाता सूची का अवलोकन कर नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। कानूनी सलाह शिविर आयोजित होंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 26 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस कमेटियों में कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्थान-मनोज

लखनऊ में आयोजित हुए जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेकर लौटे कांग्रेस के जिलाध्क्ष मनोज पांडेय ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जिला एवं ब्लाक कमेटियों में कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को स्थान मिलेगा। बूथ कमेटियों के आधार पर ही मंडल एवं न्याय पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित होंगी। मतदाता सूची प्रथम के तहत पदाधिकारी मतदाता सूची का अवलोकन कर नए मतदाताओं को जोड़ेंगे। रविवार को जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि कानूनी सलाह शिविर का आयोजन जिला स्तर पर होगा। इस सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी से जुड़े अधिवक्ता गांवों में जाकर लोगों को कानून की जानकारी देंगे। हर माह की तीन तारीख को जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी। जिसमें सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कासगंज, अमांपुर व पटियाली विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी तैनात होंगे। जिससे संगठन को मजबूत किया जा सके। जिलास्तर पर पांच वरिष्ठ नेताओं का चयन कर ब्लॉक व पंचायत स्तर ट्रेनिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान एआईसीसी सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत एडवोकेट, कमल गुप्ता, विमल कुमार सिंह, अमित यादव उर्फ भैय्यू, नूर मोहम्मद नूरी, दीप कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें