Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsConference on Social Work Day Held at Dr Bhimrao Ambedkar University

देश के लिए रिसोर्स बनो क्राउड नहीं : डॉ. कुर्रतुल

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया कॉफ्रेंस का आयोजन -समाज कार्य दिवस के

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 18 March 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
देश के लिए रिसोर्स बनो क्राउड नहीं : डॉ. कुर्रतुल

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया कॉफ्रेंस का आयोजन -समाज कार्य दिवस के अवसर पर हुआ कॉफ्रेंस का आयोजन

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

एआई आपको दिमाग के कम प्रयोग करने की दिशा में ले जाएगा। इस तरह से आप एक दिन पूरी तरह से एआई के आधीन हो जाएंगे। क्योंकि आप अपने मस्तिष्क का प्रयेाग करना बंद कर देंगे। भारत की ओर से दुनिया देखती है। क्योंकि देश में युवाओं की संख्या बड़ी है। आपको क्राउड नहीं बनना है। बल्कि रिसोर्स बनने की दिशा में आगे बढ़ना है। तेज बाइक चला कर अपनी ऊर्जा को बर्बाद मत करो। सही दिशा में खुद और समाज को बेहतर बनाने में लगाओ। यह बातें एएमयू के समाज कार्य विभाग की डॉ. कुर्रतुल अली ने कहीं। वह डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी में बोल रहीं थी। आयोजन विवि के समाज कार्य विभाग की ओर से मंगलवार को पालीवाल पार्क परिसर स्थित जुबली हॉल में किया गया।

इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के समाज कार्य विभाग की ओर से विश्व समाज कार्य दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, निदेशक प्रो. मो. अरशद, महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. विनीता सिंह, और विभागाध्यक्ष डॉ. रनवीर सिंह ने किया। स्थाई कल्याण के लिए अंतर पीढ़ी गत एकजुटता को बढ़ावा देना विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आशु रानी ने बुजुर्गों एवं युवा पीढ़ी के बीच बढ़ रही दूरी के बारे में चिंता व्यक्त की। प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि युवा पीढ़ी की ऊर्जा और वृद्ध पीढ़ी का अनुभव अगर दोनों मिल जाए तो इनका प्रभाव बहुत सुदृढ होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय राय ने कहा कि आज युवाओं से अधिक बुजुर्ग मोबाइल में अधिक व्यस्त हैं। हमें सोशल आइसोलेशन को खत्म करने के लिए काम करना होगा। ताकि बुजुर्गों के पास जो लर्निंग और एक्सपीरियंस है वह युवाओं को मिल सके। देश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए बुजुर्ग, युवा, समाज को ध्यान रखकर पॉलिसी बनानी होगी। विभाग के छात्र शिवम गुप्ता, हर्षिता सिंह एवं रूपल श्रोत्रिया ने विचार व्यक्त किए। विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर प्रस्तुति एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिता सिंह, द्वितीय स्थान कनिष्का सारस्वत, एवं तृतीय स्थान गुंजन पचौरी और शिव शंकर को सम्मानित किया गया। रंगोली में सुरभि राजपूत को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर डॉ. राजेश कुशवाहा, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. मोहम्मद हुसैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें