Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsComplex Kidney Surgery Saves Woman s Life at SN Medical College

गुर्दे की नली का मूत्राशय में सफल प्रत्यारोपण

Agra News - एसएन मेडिकल कालेज में यूरोलाजी के डाक्टरों ने 33 वर्षीय महिला की जटिल सर्जरी की। गुर्दे की नली को मूत्राशय में प्रत्यारोपित किया गया और योनिमार्ग के फिस्टुला को बंद किया गया। सफल सर्जरी के बाद महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 9 Oct 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on

एसएन मेडिकल कालेज में यूरोलाजी के डाक्टरों ने कठिन सर्जरी को अंजाम दिया है। इसमें गुर्दे की नली को मूत्राशय में प्रत्यारोपित किया गया। योनिमार्ग के फिस्टुला की जटिल सर्जरी से महिला का जीवन बचाया जा सका है। यूरोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. प्रशांत लवानिया ने बताया कि बोदला की 33 वर्षीय महिला की बच्चेदानी की रसौली का आपरेशन निजी अस्पताल में किया गया था। इसके बाद उसके पेट का दर्द बढ़ना शुरू हो गया। पेशाब में दर्द, खून आना, बुखार और योनि मार्ग से लगातार रिसाव हो रहा था। मजदूर पति काम छोड़कर कई जगह दिखाने ले गया, लेकिन राहत नहीं मिली। कर्जा लेकर 500 रुपये रोज पैड में खर्च हो रहे थे। अंत में महिला का पति उसे एसएनएमसी के यूरोलाजी विभाग में लेकर आया।

यहां जांच में पता चला कि उसकी गुर्दे की नली क्षतिग्रस्त हो गई है, मूत्राशय और योनि मार्ग का रास्ता गलत बन गया है। इसे ‘यूवीएफ एंड वीवीएफ फिस्टुला विद यूरीनोमा कहा जाता है। ऐसे में महिला के तुरंत आपरेशन का फैसला लिया गया। तीन घंटे की जटिल रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के जरिए गुर्दे की नली को मूत्राशय में प्रत्यारोपित किया गया।

मूत्राशय और योनि मार्ग के फिस्टुला को बंद किया गया। सफल आपरेशन के बाद अब मरीज को छुट्टी दे दी गई है। पेट दर्द और पेशाब की दिक्कत खत्म हो गई है। जल्द ही वह घर का कामकाज कर सकती है। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कालेज में अब सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर बेहद दुर्लभ और जटिल सर्जरी कर रहे हैं। इससे आगरा और आसपास के मरीजों को लाभ मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें