इंस्टाग्राम पर छात्रा को किया बदनाम, शिकायत
इंस्टाग्राम पर एक छात्रा को बदनाम किया गया। उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया गया। छात्रा के फोटो अपलोड किए गए। उसका मोबाइल नंबर लिखकर उसके बारे में...
इंस्टाग्राम पर एक छात्रा को बदनाम किया गया। उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया गया। छात्रा के फोटो अपलोड किए गए। उसका मोबाइल नंबर लिखकर उसके बारे में उल्टी सीधी जानकारी दी गई। अनजान लोगों के फोन आना शुरू हो गए। छात्रा परेशान हो गई। पूरा परिवार दहशत में आ गया। रातों की नींद उड़ गई। छात्रा ने इस संबंध में चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी। वहां से मामला साइबर सेल को दिया गया। साइबर सेल ने फर्जी प्रोफाइल डिलीट कराया।
ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली किशोरी दसवीं की छात्रा है। उसके मोबाइल पर 15 दिन से फोन आ रहे थे। फोन करने वाले अनजान युवक उससे उल्टी सीधी बातें करते थे। उससे दोस्ती करने की बोलते थे। इतना ही नहीं मोबाइल पर अश्लील मैसेज आने लगे। किसी ने उसे बताया कि उसके नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनी है। उसमें उसका नंबर लिखा हुआ है। फोटो भी किसी के साथ जोड़कर लगाया गया है। फोटो पर एक हजार से ज्यादा लाइक आ गए हैं। छात्रा ने चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। एनजीओ की समन्वयक रितु वर्मा ने बताया कि छात्रा दहशत में थी। उसकी काउंसिलिंग की गई। उसे समझाया गया कि डरे नहीं। पुलिस की मदद ले। इसके बाद थाना पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। आशंका यही है किसी परिचित ने छात्रा को बदनाम किया है। साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित का पता चल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।