Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsComplaint Against Construction of Lal Bahadur Shastri Inter College on Patta Land in Jaithra

जैथरा के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज भूमि शिकायत की जांच को कमेटी गठित

Agra News - जैथरा के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के निर्माण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। शिकायत में कालेज की भूमि को बंजर बताया गया है। डीआईओएस ने तीन सदस्यीय कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 4 Jan 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
जैथरा के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज भूमि शिकायत की जांच को कमेटी गठित

जैथरा के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज का निर्माण पट्टा भूमि पर होने संबंधी शिकायत नगर पंचायत जैथरा अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री से की है। शिकायत में कालेज भूमि को बंजर में दर्ज बताया गया है। जांच के लिए डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी एक सप्ताह में शिकायत संबंधी जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। डीआईओएस ने बताया कि नगर पंचायत जैथरा की शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी की गई है। कमेटी में एसडीएम अलीगंज, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिरसमी के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है। कमेटी सदस्यों को एक सप्ताह में शिकायत की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज भूमि पर श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज, दुकानों का निर्माण बिना अधिकार के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी मैनेजर बुंदा देवी पत्नी वीरी सिंह यादव निर्माण करा लिया है। कालेज निर्माण के समय बुंदा देवी के पति स्वर्गीय बीरी सिंह यादव मौजूद एमएलसी थे। उन्होंने उक्त गाटाओं में विद्यालय का निर्माण करा लिया था। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मामले की जांच कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायती पत्र प्राप्त होने के बाद मामले की जांच को कमेटी बनायी गई है। डीआईओएस ने बताया कि विद्यालय का निर्माण 1984 में हुआ है। कालेज निर्माण को लगभग चालीस वर्ष का समय हो गया है। लंबे समय बाद हुई शिकायत की जांच के लिए तत्परता से कमेटी गठित की गई है।

वर्ष 1974 में जैथरा ग्राम पंचायत थी। उस समय के प्रधान ने विद्यालय के लिए पट्टा दिया था। उसी जमीन पर यह विद्यालय संचालित है। जैथरा के अन्य विद्यालय भी इसी तरह से चल रहे है, जो भी शिकायतें हो रही है वह राजनीतिक रुप से की जा रही हैं। यह शिकायतें निराधार है। आबादी के पट्टे उस समय दर्ज नहीं होते थे।

बुंदादेवी प्रबंधक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें