Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCompetitions Organized at Dr Bhimrao Ambedkar University Students Showcase Talent in Sanskrit

सामान्य भाषा नहीं, देववाणी है संस्कृत : प्रो. दीक्षित

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन -विभिन्न स्कूलों के छात्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 3 Sep 2024 02:57 PM
share Share

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन -विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने संस्कृत भाषा में किया प्रतिभा का प्रदर्शन

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान कर ओर से प्रतियोगिता का आयोजन कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषा विज्ञान विद्यापीठ में किया गया। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के 80 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में विद्यापीठ के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने कहा कि संस्कृत भाषा सीखने में कठिनता आती है। संस्कृत में रोजगाऱ नहीं मिलेगा। ऐसी भ्रान्तियों को दूर करने और संस्कृत भाषा की उपयोगिता तथा भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से ही संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। केन्द्रीय हिंदी संस्थान के नवीकरण एवं भाषा प्रचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. उमापति दीक्षित ने कहा कि देववाणी संस्कृत सामान्य भाषा नहीं है। इसका प्रताप देखा जा सकता है। सांस लेने वाला कोई भी व्यक्ति, जो ज्ञान प्राप्त करने की अभिलाषा से ज्योतिषियों के पास जाता है। संस्कृत सीखकर स्वयं विशेषज्ञ बन सकता है। साथ ही रोजगार के अवसर जितने इस भाषा में हैं, कही नहीं हैं, तो बताइये, संस्कृत भाषा क्यों न पढ़ी जाये। जनपद संयोजक डॉ. वर्षा रानी ने बताया कि संस्कृत प्रतिभा खोज परीक्षा में तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंतरा लालोरिया, द्वितीय स्थान दृष्टि सिंह एवं तृतीय स्थान बिनती सत्संगी ने प्राप्त किया। संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैना मित्तल, द्वितीय स्थान तमन्ना एवं तृतीय स्थान जय सिंह नौहवार ने प्राप्त किया। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशिका गोयल, द्वितीय स्थानवर्तिका एवं तृतीय स्थान अनन्या ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ. निशीथ गौड़, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजेंद्र दवे, डॉ. डॉली शर्मा, डॉ. वंदना मिश्रा, डॉ. रेखा सिंह मौजूद रहे। पल्लवी आर्य, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. केशव शर्मा, डॉ. रमा, डॉ. मोहिनी दयाल, कंचन, प्रीती यादव, विशाल, उपेंद्र, विनीता शिल्पी, अपूर्वा, मनोज, योगी सूर्यनाथ सत्यम, कांत, अजय, प्रशांत मौजूद रहे।

फोटो है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख