Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCommunity Health Center in Fatehpur Sikri Organizes Breastfeeding Workshop during World Breastfeeding Week

जन्म के तुरंत बाद स्तनपान शिशु का पहला टीकाकरण

फतेहपुर सीकरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान वृहद कार्यशाला का आयोजन किया। स्तनपान के महत्व और इसके लाभ पर चर्चा हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 7 Aug 2024 01:19 AM
share Share

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी पर विश्व स्तनपान सप्ताह (एक अगस्त से सात अगस्त तक) के अंतर्गत वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्तनपान के महत्व और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज जायसवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने बताया कि शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान है। जन्म के तुरंत बाद स्तनपान शिशु का पहला टीकाकरण है, जो शिशु को रोगों से लड़ने की क्षमता देता है।

छह माह तक केवल मां का दूध, इसके उपरांत स्तनपान के साथ ऊपरी अनुपूरक आहार की शुरुआत करनी चाहिए। बताया कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्तन कैंसर होने की भी कम संभावना होती है। कार्यशाला में बीसीपीएम नबी हुसैन, उस्मान, विक्रम सिंह, वेद प्रकाश, एएनएम, आशा और स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें