बोलीं कमिश्नर, अरे वाह बच्चे ने हमें थैंक्यू बोला, लो आप डबल गिफ्ट
भिटौना गांव के प्राइमरी विद्यालय में कमिश्नर ने बच्चों से बातचीत की। बच्चों ने नाम बताने पर उपहार प्राप्त किए। कमिश्नर ने शैक्षिक स्तर, मिड डे मील और साफ-सफाई की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों की तारीफ...
गुड आफ्टरनून बच्चो...अरे वाह ब्लैक बोर्ड पर तो मैथ के सवाल लिखे हुए हैं....क्या नाम आपका...अच्छा जो भी पहले अपना नाम बताएगा, उसे पहले गिफ्ट मिलेगा...थैंक्यू मैम..अरे वाह आपने तो गिफ्ट लेकर थैंक्यू बोला है तो आपको डबल गिफ्ट मिलना चाहिए...बच्चों खाना खाया...अच्छा क्या खाया..ये मैडम कौन हैं...आवाज आई डीएम मैडम हैं...और हम कौन हैं? जबाब में बच्चे शरमा गए। देखो जैसे आपके टीचर के हैंडमास्टर साहब हैं ऐसे ही हम भी मैम के हैड मास्टर हैं, सभी बच्चे कमिश्नर चैत्रा बी और डीएम मेधा रूपम के हाथों से उपहार लेकर बेहद खुश दिखाई दिए। ये नजारा भिटौना गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय का था। स्कूली बच्चों के बीच घुली मिलीं कमिश्नर ने बातों ही बातों में शैक्षिक स्तर, वातावरण और मिड डे मील के अलावा साफ सफाई समेत सभी बिंदुओं को समझा लिया। हर क्लास में जाकर कमिश्नर ने बच्चों से बातें की। हर बच्चे के पास जाकर अपनी ओर गिफ्ट दिए। उनके नाम पूछे। सभी बच्चे यूनिफार्म नजर में आए। कमिश्नर और डीएम के बच्चों से होते संवाद के बीच में कोई नहीं था, न शिक्षक न प्रधानाध्यापक। कमिश्नर ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के व्यवहार के बारे में भी बच्चों से पूछा और सभी की तारीफ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।