Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCommissioner Chaitra V Questions Booth Level Officers in Kasganj Review

कमिश्नर के सवालों के आगे बीएलओ फेल

कमिश्नर अलीगढ़ मंडल चैत्रा वी ने कासगंज में वोटर पुनरिक्षण अभियान की समीक्षा के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों से सवाल किए। अधिकारियों ने सवालों के जवाब नहीं दिए, जिससे कमिश्नर नाराज हुईं। उन्होंने सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 23 Nov 2024 02:36 PM
share Share

कमिश्नर अलीगढ़ मंडल चैत्रा वी के सवालों के आगे बूथ लेवल अधिकारी बगलें झांकने लगे। उनके किसी भी सवाल का जवाब बीएलओ नहीं दे सके। इस पर नाराज कमिश्नर ने कई बार डांट भी लगाई। कमिश्नर चैत्र वी शनिवार को कासगंज में वोटर पुनरिक्षण अभियान की समीक्षा करने यहां पहुंची थी। उन्होंने भिटौना ग्राम पंचायत के प्राइमरी पाठशाला स्थित पोलिंग बूथ पर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दो बीएलओ से वोटर लिस्ट संबंधित सवालात किये तो उनके जवाब देने में बीएलओ पूरी तरह फेल नजर आए। कमिश्नर नाराजगी जताते हुए सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कोमल पंवार को भी प्रशिक्षण को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम मेधा रूपम और एडीएम राकेश कुमार पटेल समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें