कमिश्नर के सवालों के आगे बीएलओ फेल
कमिश्नर अलीगढ़ मंडल चैत्रा वी ने कासगंज में वोटर पुनरिक्षण अभियान की समीक्षा के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों से सवाल किए। अधिकारियों ने सवालों के जवाब नहीं दिए, जिससे कमिश्नर नाराज हुईं। उन्होंने सुधार...
कमिश्नर अलीगढ़ मंडल चैत्रा वी के सवालों के आगे बूथ लेवल अधिकारी बगलें झांकने लगे। उनके किसी भी सवाल का जवाब बीएलओ नहीं दे सके। इस पर नाराज कमिश्नर ने कई बार डांट भी लगाई। कमिश्नर चैत्र वी शनिवार को कासगंज में वोटर पुनरिक्षण अभियान की समीक्षा करने यहां पहुंची थी। उन्होंने भिटौना ग्राम पंचायत के प्राइमरी पाठशाला स्थित पोलिंग बूथ पर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दो बीएलओ से वोटर लिस्ट संबंधित सवालात किये तो उनके जवाब देने में बीएलओ पूरी तरह फेल नजर आए। कमिश्नर नाराजगी जताते हुए सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कोमल पंवार को भी प्रशिक्षण को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम मेधा रूपम और एडीएम राकेश कुमार पटेल समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।