युवा योजना में जनपद को 700 लाभार्थियों का लक्ष्य
Agra News - उद्योग विभाग ने विकास भवन में सीएम युवा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया। उपायुक्त उद्योग चंद्रभान भास्कर ने बताया कि इस योजना के तहत 700 लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का ऋण बिना कंट्रोल गारंटी के...
उद्योग विभाग के द्वारा विकास भवन में सीएम युवा योजना के संबंध में सीएसी व वीएलईएस के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को उपायुक्त उद्योग चंद्रभान भास्कर ने बताया कि सीएम युवा योजना के लाभार्थियों को पांच लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऋण बिना कंट्रोल गारंटी के साथ लाभार्थी को मिलेगा। सरकार ने जनपद में 700 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया गया। जिसक सापेक्ष 175 लाभार्थियों को 20 जनवरी तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यशाला के दौरान सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी प्रशिक्षण में दी गई। कार्यशाला के दौरान उप कृषि निदेकश महेंद्र सिंह, सीएससी प्रबंधक सोमेंद्र सिंह, उद्यमी मित्र आकाश वर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।