Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराClash Over Garbage Disposal in Etmadpur Leads to Gunfire Four Injured

नगला हरकेशी रास्ते में कूड़ा डालने को लेकर फायरिंग

थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव हरकेशी में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई। एक व्यक्ति गले में गोली लगने से घायल हो गया और तीन अन्य घायल हुए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 30 Aug 2024 01:43 AM
share Share

थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव हरकेशी में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलियां चल गयीं। मारपीट और पथराव भी हुआ। एक व्यक्ति गले में गोली लगने से घायल हो गया। तीन अन्य घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। गांव नगला हरकेशी निवासी पीड़ित अनार सिंह पुत्र जयवीर सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे उसका भाई शशिपाल घर का कूड़ा रास्ते में ढेर पर डालने गया था। पुरानी रंजिश के चलते गांव के होशियार सिंह, गंभीर सिंह पुत्रगण रामप्रकाश व होशियार की पत्नी विमलेश ने कूड़ा डालने से मना करते हुए गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। इसका उसने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ लाठी-डंडों व सरिया से मारपीट शुरू कर। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता जयवीर सिंह बचाने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के परिवारजन महावीर व लोकेश पुत्र रामजीलाल, वीरपाल , महीपाल व प्रेमपाल पुत्रगण शंकरपाल, पंजाबी व सत्यराम पुत्रगण जानकी प्रसाद तथा हरिबाबू ,रामगोपाल, प्रवीन पुत्र सत्यराम ,नितिन व उसकी पत्नी राजकुमारी व ममता पत्नी संतोष ने लाठी-डंडों और सरिया से मारपीट शुरू कर दी। घर पर ईट फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान पिता जयवीर सिंह पर तमंचे से फायरिंग की गयी। गले मे गोली लगने से वह घायल हो गए। पथराव में घर के बाहर खड़ी कार के शीशे टूट गए। एसीपी पीयूष कांत राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए।

इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें