Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCISF Soldier Dismissed for Fraudulent Caste Certificate at Taj Mahal

धोखाधड़ी से भर्ती सीआईएसएफ जवान बर्खास्त

Agra News - ताजमहल की सुरक्षा में तैनात एक सीआईएसएफ जवान को फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर बर्खास्त किया गया है। उसे धोखाधड़ी के आरोप में ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 14 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी से भर्ती सीआईएसएफ जवान बर्खास्त

ताजमहल की सुरक्षा में तैनात एक सीआईएसएफ जवान को बर्खास्त किया गया है। उसके खिलाफ ताजगंज थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा लिखाया गया है। आरोप है कि वह फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर भर्ती हुआ था। जांच में उसका जाति प्रमाण पत्र फर्जी निकला। मुकदमे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुकदमा सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार तिवारी ने दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कछार (असम) निवासी प्रेमी विकास को सीआईएसएफ आरटीसी बडवाहा सेवा आदेश के तहत 15 अक्टूबर 2023 को सिपाही पद पर नियुक्त किया गया था। प्रेम विकास को दो साल की परिवीक्षा पर ताजमहल पर तैनात किया गया था। भर्ती के दौरान सिपाही ने ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए कछार के जिला आयुक्त को भेजा गया था। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कछार के कार्यालय से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि यह जाति प्रमाण पत्र उनके कार्यालय से जारी नहीं हुआ है। जातिप्रमाण पत्र फर्जी था। इसी आधार पर नौ अप्रैल 2025 को प्रेमी विकास को बर्खास्त कर दिया गया। वर्तमान में उसका पता कानपुर देहात के गांव अहीरन अंकित है। एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहम ने बताया कि धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा लिखा गया है। मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट लगाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें