सोरों में सात बाल मजदूर मुक्त कराए
सोरो में बाल श्रम के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जांच के दौरान सात किशोर श्रमिकों को कार्यस्थलों पर पाया गया। श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने सभी को मुक्त कराया और शिक्षा के लिए प्रेरित किया। सेवा...
जनपद में नौनिहालों से श्रम कराने वाले सेवा योजकों को विभाग ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत तीर्थ नगरी सोरों में बाल श्रम के विरोध में सोमवार को जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत टीम ने कस्बा के कार्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को सात किशोर श्रमिक नियोजित मिले। श्रम प्रर्वतन अधिकारी शाहिद अली खान ने बताया कि सोरों कस्बा में चेकिंग के दौरान टीम को कई स्थानों पर सेवा योजकों के यहां सात किशोर श्रमिक नियोजित मिले। इसके बाद टीम ने बातचीत कर सभी किशोर को मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि सात सेवा योजकों के यहां सात किशोर श्रमिक कार्यरत पाये गये हैं। संयुक्त टीम में कार्रवाई करते हुए सभी को मुक्त कराया और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।