चार्जिंग स्टेशन

16000 वर्गमीटर में बनेगा ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशननगर निगम ने ई-बस सेवा की बड़ी अड़चन समाप्त की, जल निगम की सीएनडीएस शाखा करेगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 12 Aug 2020 04:35 AM
share Share

आगरा। वरिष्ठ संवाददाता

शहर में ई-बस सेवा की ओर नगर निगम ने एक और कदम बढ़ा दिया है। बस सेवा के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जमीन फाइनल कर दी है। करीब 16 हजार वर्गमीटर जमीन पर जार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। निर्माण कार्य जल निगम की सीएनडीएस शाखा करेगी।

आगरा में 100 इलेक्ट्रानिक बस चलाने की योजना है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बस सेवा के संचालन का जिम्मा आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी को सौंपा है। बसों की खरीद भी फाइनल हो चुकी है लेकिन अभी तक डिपो/चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था न होने के कारण यह योजना अधर में थी। एडीए ने पहले आगरा-दिल्ली रोड पर कीठम के पास जमीन चिह्नित की थी लेकिन वहां कीठम सेंच्यूरी की वजह से काम नहीं बना। बुढ़ाना में जमीन देने का प्रस्ताव दिया। यह जमीन उपयुक्त थी, लेकिन प्राधिकरण ने जमीन की कीमत मांगी थी। स्मार्ट सिटी योजना में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था।

तब जिम्मेदारी नगर निगम के कंधों पर आ गई। यमुनापार में फाउंड्री नगर के पास करीब 16 हजार वर्गमीटर जमीन तलाश ली है। स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के बोर्ड ने पास कर दिया है। अपर नगर आयुक्त केबी सिंह ने बताया कि शासन ने जल निगम की सीएनडीएस शाखा को निर्माण के लिए चुना है।

...................

100 ई-बसें दौडेंगी आगरा से मथुरा तक

ई-बस की योजना में आगरा शहर के साथ-साथ जिले के प्रमुख कस्बों तक ई-बसों का संचालन किया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख स्मारकों तक बस सेवा चलेगी। पर्यटकों के लिए अलग से भी व्यवस्था की जाएगी। जिसके तहत पर्यटकों के ग्रुप्स को एक स्थान से लिया जाएगा और उन्हें सभी स्मारकों का भ्रमण करवा कर उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा। इसमें ताज, किला, सिकंदरा, एत्मादुद्दौला, दयालबाग, मेहताब बाग, फतेहपुर सीकरी और मथुरा भी शामिल होंगे। सामान्य ट्रांसपोर्ट के तहत भी मथुरा तक बसें चलाई जाएंगी।

.................

बढ़ते प्रदूषण पर होगा नियंत्रण

ताजनगरी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने और बेहतर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के तहत मेट्रो के बाद यह दूसरी योजना है। इससे शहर में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। ई-बसों से न केवल वायु प्रदूषण कम होगा बल्कि ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होगा। बस आवाज नहीं करती है। मेट्रो रेल चलने के बाद शहर को बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध होगा। इनके आने के बाद डीजल की खपत भी कम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें