शिक्षा भवन में ‘दहशत नहीं दिख रहे अधिकारी
Agra News - शिक्षा भवन में अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित हैं, जिससे शिक्षक अपनी समस्याओं के लिए भटक रहे हैं। दहशत का माहौल है और उच्च अधिकारी आने से कतराते हैं। संदिग्ध गाड़ियों की गतिविधियों के कारण पुलिस को भी...

शिक्षा भवन में अधिकारी और कर्मचारी नहीं दिख रहे हैं। शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर चक्कर लगा रहे हैं। यहां कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। तहसील रोड पर शिक्षा भवन में दहशत का माहौल है। दहशत इतनी है कि उच्चाधिकारी यहां आ ही नहीं रहे हैं। बाबू भी यदा-कदा आ रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा भवन के आस-पास अज्ञात गाड़ियां चक्कर लगा रही थीं। बताया जा रहा था कि यह वही कॉकस है जिसने पहले संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. आरपी शर्मा को फंसाया था। संदिग्ध लोगों के आने और गाड़ियों का शिक्षा भवन के आस-पास घूमने की घटना के विषय में पुलिस को भी अवगत कराया गया था। लेकिन, बावजूद इसके संदिग्ध लोगों का आस-पास घूमने का सिलसिला जारी रहा। विभागीय कर्मचारियों की मानें तो उनका कहना है कि अधिकारियों को कॉकस के कुछ लोग धमकी भी दे रहे थे। जिसके चलते शिक्षा भवन में अधिकारियों की कुर्सियां खाली ही रहती हैं। शिक्षा भवन में संयुक्त शिक्षा निदेशक, डीडीआर बैठते हैं। इसके अलावा डीआईओएस जीआईसी में और डीआईओएस- 2 का कार्यालय डायट परिसर में बना हुआ है। पहले शिक्षा भवन में ही सभी अधिकारियों के कार्यालय बने हुए थे। लेकिन, अब सभी कार्यालय अलग-अलग हैं। शिक्षा भवन में संयुक्त शिक्षा निदेशक, डीडीआर नहीं बैठ रहे। डीआईओएस छुट्टियों के बाद एक दिन पहले ही लौटे हैं। शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर जा रहे हैं तो कोई बताने को तैयार नहीं है कि आखिर अधिकारी गये कहां हैं। डीआईओएस कार्यालय में भी काम नहीं किया जा रहा है। सेवानिवृत्त हुए शिक्षक पेंशन, एरियर, जीपीएफ आदि को लेकर भटक रहे हैं। उनकी फाइलों को कोई देखने वाला नहीं है। शिक्षकों का कहना है कि कॉकस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। मना करने पर अधिकारियों को फंसाने की धमकी दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।