चंबल में उफान बरकरार, उटंगन थमी
पिनाहट में चंबल नदी का जलस्तर 121 मीटर पर स्थिर है जबकि उटंगन नदी का जलस्तर गिर रहा है। चंबल नदी में पानी छोड़े जाने से जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। उटंगन नदी के बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती गांवों की...
पिनाहट में चंबल नदी में उफान बरकरार है लेकिन उटंगन नदी का जलस्तर अब गिर रहा है। सोमवार सुबह से चंबल नदी और उटंगन नदी दोनों का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ। पिनाहट क्षेत्र में तटवर्ती गांवों में फसलें डूब गयी थीं। यहां उटंगन नदी काफी तेज बहाव से बह रही थी। सोमवार को चंबल नदी का जलस्तर 119 मीटर से दो मीटर बढ़कर 121 मीटर पर पहुंच गया था। इसके बाद पिनाहट घाट पर चलने वाला स्टीमर मंगलवार सुबह बंद कर दिया गया। यह स्टीमर बुधवार को दूसरे दिन भी बंद रहा। उटंगन नदी का जलस्तर भी दो मीटर बढ़ने के बाद तटवर्ती गांवों की फसलें जलमग्न हो गई थी। बुधवार को उटंगन नदी के जलस्तर में गिरावट आ गई। किंतु चंबल नदी का जलस्तर बुधवार को भी 121 मीटर पर ही स्थिर रहा। जानकारों की मानें तो कोटा बैराज से मंगलवार शाम को चंबल नदी में पानी छोड़ा गया है जो कि बुधवार रात तक पिनाहट घाट पहुंच जाएगा। इसके बाद नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।