Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCervical Cancer Awareness Campaign Launched in India with HPV Vaccine Emphasis

सही समय पर जांच से दूर रहेगा सर्वाइकल कैंसर

Agra News - सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सही समय पर जांच और इलाज जरूरी है। फोग्सी की अध्यक्ष डा. सुनीता तेंडुलवाडकर के नेतृत्व में एक राष्ट्रव्यापी यात्रा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य करोड़ों महिलाओं को जागरूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 6 April 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
सही समय पर जांच से दूर रहेगा सर्वाइकल कैंसर

सही समय पर जांच और इलाज कराकर ही सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। अब तो वैक्सीन भी आ गई है। इसे भी नियत समय पर लगवाना ठीक रहेगा। यही संदेश लेकर फेडरेशन आफ आब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलाजिकल सोसायटीज आफ इंडिया ने राष्ट्रव्यापी यात्रा शुरू की है। इसका नेतृत्व फोग्सी की अध्यक्ष डा. सुनीता तेंडुलवाडकर कर रही हैं। डा. तेंडुलवाडकर ने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा करोड़ों महिलाओं को जागरूक करने के लिए है। समय रहते जांच, खुद परीक्षण करना, नियमित चेकअप का महत्व बताना है। एचपीवी वैक्सीन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देना है। शुरूआती इलाज से जीवन बचाना और कैंसर के खिलाफ लड़ाई को समय पर मोड़ना है। अभियान का संचालन ब्रेस्ट एंड प्यूरपेरल हेल्थ कमेटी की डा. चारुलता बापाए, सहयोग डा. विनिता सिंह और संयुक्त सचिव डा. अश्विनी काले कर रही हैं। उजाला सिग्नस हास्पिटल के एमडी डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि चार दिनी यात्रा में 120 से ज्यादा स्त्रीरोग विशेषज्ञ अपनी पत्नियों के साथ शामिल हुए हैं। इस दौरान देश के 10 शहरों में अवेयरनेस बाक्स का आयोजन होगा। यहां विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। शुक्रवार को पहलगाम चंदनबाड़ी से स्वस्थ नारी अभियान यात्रा को शुरू किया गया। श्रीनगर में उजाला सिग्नस हास्पिटल के डा. शकील, डा. परवेज ने स्वागत किया। डा. जयदीप मल्होत्रा, डा. निहारिका मल्होत्रा, डा. पीके शाह, डा. सुचित्रा पंडित, प्रेसीडेंट इलैक्ट डा. भास्कर पाल, डा. मसूमा सैयद रिजवी, डा. समीया मुफ्ती साथ में रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें