मन, कर्म और वचन का साथ होना ही आर्जव धर्म
Agra News - दसलक्षण पर्व के तीसरे दिन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बाह और नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैतपुर में उत्तम आर्जव धर्म का उत्सव मनाया गया। आचार्य उदयभान और आचार्य प्रभात जैन ने प्रवचन दिए और साधना के...
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बाह और नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैतपुर में दसलक्षण पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म का उत्सव मनाया गया। अभिषेक पूजन और शांतिधारा के साथ बाह में कोटा के आचार्य उदयभान और जैतपुर में जयपुर के संगोनर के आचार्य प्रभात जैन ने प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि मन, कर्म और वचन के साथ होने पर ही उत्तम आर्जव धर्म फलित होता है। साधना से शांति और सौम्य व्यवहार मिलेगा। इस दौरान बाह में अखिल जैन, नवीन जैन, मनीष जैन, हैप्पी जैन, प्रांशू जैन, अमित जैन, सपन जैन, निक्कू जैन, सतीश कुमार, दिनेश जैन आदि रहे। जैतपुर में उमेश जैन, मनोज जैन, मुकेश जैन, राहुल बजाज, गोल्डी जैन, प्रिंस जैन, अनमोल पटवारी, चीनू जैन, रिषभ जैन, नीतू जैन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।