Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCBSE Conducts CTET Exam for Teacher Eligibility - Over 11 000 Registered

शिक्षक बनने की पात्रता का दी परीक्षा

Agra News - -सीबीएसई की ओर से करायी गयी सीटीईटी परीक्षा -आठवीं तक का शिक्षक बनने पात्रता

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 15 Dec 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

-सीबीएसई की ओर से करायी गयी सीटीईटी परीक्षा -आठवीं तक का शिक्षक बनने पात्रता को हुई परीक्षा

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) की ओर से रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। सेंट्रल टीचर्स एलीजिबिलिटी टेस्ट(सीटेट) शहर के 19 केन्द्रों पर करायी गयी। एक पाली में हुई परीक्षा में 11 हजार से अधिक शिक्षक बनने की पात्रता के लिए पंजीकृत थे। इसमें से 18 सौ ने परीक्षा छोड़ दी।

सीबीएसई की ओर से परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक करायी गयी। हालांकि कड़े नियमों के चलते परीक्षार्थियों को केन्द्रों पर प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 7.30 बजे से ही शुरू की गयी थी। विभिन्न स्तर पर जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा करायी गयी। द्वितीय प्रश्न पत्र में अभ्यर्थियों से 150 प्रश्न पूछे गए। इनमें बाल विकास व शिक्षा शास्त्र, गणित, विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए। कला वर्ग के लिए सामाजिक अध्ययन व सामाजिक विज्ञान के प्रश्न शामिल थी। इसके साथ ही भाषा प्रथम हिंदी या अंग्रेजी और भाषा द्वितीय अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत या उर्दू के प्रश्न भी पूछे गए। सिटी कोऑर्डिनेटर रामानंद चौहान के अनुसार जनपद में 19 केन्द्रों पर परीक्षा करायी गयी। इसमें 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से लगभग 18 सौ अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शुचितापूर्वक सम्पन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें