Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCantonment Council to Impose Fines for Smoking and Gutkha Spitting in Public Spaces

तंबाकू उत्पाद या मिश्रित पान मसाले पर कैंटोनमेंट बोर्ड सख्त

छावनी परिषद सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और गुटखा थूकने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। स्कूलों के आसपास गुटखा बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। अक्तूबर में तंबाकू और नशा के खिलाफ विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Sep 2024 08:04 PM
share Share

छावनी परिषद खुले में धूम्रपान और सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा, पान मसाले आदि की पीक मारने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी में है। स्कूल्स के आसपास मिश्रित गुटखा या धूम्रपान का सामान बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला हाल ही में हुई स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और छावनी परिषद की बैठक में लिया गया। सफाई निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में तंबाकू एवं नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसका नेतृत्व स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा थूकने वालों पर दौ सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीं, क्षेत्र में तंबाकू मिश्रित पान मसाला, खैनी आदि बेचने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। खुले में धूम्रपान करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए टीम ने रूपरेखा तैयार कर ली है। वहीं, एसएचओ से कर्नल अतुल पुठिया ने बताया कि क्षेत्र में मिलावटखोरों के साथ खुले में तंबाकू उत्पादों का सेवन और बिक्री करने वालों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।

छावनी क्षेत्र में नहीं है शराब की दुकान

पूरे जिले में छावनी क्षेत्र ऐसा है जहां शराब, वाइन, बीयर आदि की एक भी दुकान नहीं है। छावनी परिषद क्षेत्र में वर्षों से शराब की दुकान खोलने की इजाजत नहीं देता। लिहाजा छावनी परिषद ने वर्षों से नशा के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें