छावनी: तालाब से गंदा पानी खींचने को लगाए दो पंप
Agra News - सरदार पटेल उद्यान के तालाब में गंदे पानी के नालों को रोकने के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड हरकत में है। दूषित जल को पंप से खींचा जा रहा है, जबकि गंदे पानी को रोकने के लिए लगाए गए रोके टूट गए हैं। पुन: रोक...
सरदार पटेल उद्यान के तालाब में गिर रहे गंदे पानी के नालों को लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड हरकत में आ गया है। तालाब से दूषित जल को दो पंप से लगातार खींचा जा रहा है। दूसरी ओर गंदे पानी को रोकने के लिए लगाए गए रोके टूट गए हैं और पुन: नालों का पानी तालाब में गिरने लगा है। हालांकि इसे फिर से बंद करने की तैयारी हो रही है। छावनी परिषद द्वारा स्वच्छ जल संचय के तालाब में गंदा पानी छोड़ने पर उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आगरा इकाई ने संज्ञान लिया है। टीम ने तालाब के पानी का नमूना लेकर जांच को भेजा है। रिपोर्ट का इंतजार है। कार्रवाई की तैयारी है। वहीं, कार्रवाई से पहले छावनी परिषद भी हरकत में आ गया है।
तालाब में गिर रहे गंदे पानी के नालों को रोक दिया है। तालाब से पानी खींचने के लिए पंप लगाई गई हैं। लिहाजा तालाब में से पानी कम होने लगा है। दूसरी ओर नालों में लगाए गए रोके पानी के दबाव से खुल गए हैं। पुन: पानी तालाब में गिरने लगा है। बोर्ड के कर्मचारी पुन: बोरियों में मिट्टी भर कर रोका लगाने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। जल्द रोका लगाकर गंदे पानी तालाब में जाने से रोका जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।