छावनी क्षेत्र की सड़कों के गड्डे भरने का काम शुरू
Agra News - कैंटोनमेंट बोर्ड ने ताज रोड, नौलक्खा, शहजादी मंडी और करिअप्पा रोड पर गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया है। छावनी क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना...
कैंटोनमेंट बोर्ड ने क्षेत्र की सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य शुरु कर दिया है। ताज रोड, नौलक्खा, शहजादी मंडी, करिअप्पा रोड पर गड्ढे भरे जा रहे हैं। आगामी दिनों में सुल्तानपुरा, काछीपुरा स्टेशन रोड आदि के गड्ढे भी भरे जाएंगे। बता दें छावनी क्षेत्र की सड़कों की हालत खस्ता है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों के सामना करना पड़ रहा था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसका संज्ञान लेकर छावनी परिषद ने क्षेत्र की सड़कों पर पेंच वर्क और गड्ढे भरने का काम शुरु कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।