मृतकों की शाति के लिए की प्रार्थना
Agra News - बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। आगरा के आरबीएस कॉलेज से शुरू होकर राजा बलवंत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि...

बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। शुरुआत आगरा के आरबीएस कॉलेज के कृष्णपाल सिंह ऑडिटोरियम से हुई। समापन कॉलेज परिसर में राजा बलवंत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने मोमबत्तियां और भारतीय ध्वज लेकर एकजुटता के साथ मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सुवराज अम्बरीश पाल सिंह, प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर सीमा भदौरिया, प्रो. ए.एन. सिंह, प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, प्रो.पायल गर्ग, डॉ. पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।