Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCanara Bank ATM Tampered in Sanjay Place 15 Customers Defrauded

एटीएम से छेड़छाड़ कर उड़ाई 15 ग्राहकों की रकम

शहर के संजय प्लेस में केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ हुई। कैश विंडो में प्लेट लगाकर 15 ग्राहकों की रकम निकाल ली गई। एक ग्राहक की ऑनलाइन शिकायत पर मामला सामने आया। बैंक मैनेजर ने केस दर्ज कराया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 21 Aug 2024 04:14 PM
share Share

शहर के बीचोंबीच संजय प्लेस स्थित केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ हुई। दो दिन एटीएम की कैश विंडो में प्लेट लगाई गई। 15 ग्राहकों की रकम शातिर निकाल ले गया। शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। एक ग्राहक की ऑनलाइन शिकायत के बाद मामला संज्ञान में आया। बैंक मैनेजर ने हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एटीएम एलआईसी बिल्डिंग में है। ग्राहक एटीएम से कैश निकालने जाएं कैश नहीं निकले और खाते से रकम कट जाए तो ग्राहक यह सोचकर वापस लौट जाता है कि खाते में रकम लौट आएगी। एटीएम से कैश निकलने के लिए एक विंडो होती है। गैंग इसी विंडो में एक पत्ती चिपका देता है। ग्राहक कैश निकालने आते हैं।

कैश पत्ती के कारण विंडो से बाहर नहीं आता। ग्राहक को लगता है कि एटीएम में कैश नहीं है। वह लौट जाता है। शातिर ग्राहक के लौटने के बाद पत्ती निकालकर कैश बाहर निकाल लेते है। इसी अंदाज में दो दिन लगातार वारदात करके 15 ग्राहकों के खाते से रकम उड़ाई गई। दस अगस्त को एक खाताधारक के 6500 रुपये कट गए थे, लेकिन कैश नहीं निकला था।

खाते में रकम वापस नहीं लौटने पर खाता धारक ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। वरिष्ठ बैंक प्रबंधक त्रिलोकी ने पुलिस को बताया कि शिकायत की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तब हकीकत सामने आई। मुकदमे के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। इस तरह वारदात पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले दो बार गैंग पकड़े भी जा चुके हैं। यमुनापार में तो पीड़ित ने खुद गैंग के दो सदस्यों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें