चामुंडा मंदिर की भीड़ से परिसर खाली कराया, युवकों को खदेड़ा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नवरात्र के आखिर दिन शहर के प्रसिद्ध चामुंडा देवी मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए दोपहर को पुलिस हरकत में आ...
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नवरात्र के आखिर दिन शहर के प्रसिद्ध चामुंडा देवी मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए दोपहर को पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मंदिर परिसर से भक्तों की भीड़ को बाहर निकलवाया और पट बंद करवा दिये। इसके बाद भी बाहर भक्तों की भीड़ नहीं थमी तो भक्तों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। इसके बाद मंदिर परिसर को बंद करा दिया गया। पुजारी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की चेतावनी दी गई है।
दोपहर को मंदिर में भीड़ उमड़ रही थी। इसकी जानकारी मंदिर पर तैनात क्यूआरटी के पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों को दे दी। जिस पर और पुलिस कर्मी पहुंच गये। पुलिस ने मंदिर की भीड़ को परिसर से बाहर जाने के लिए कहा और कोरोना वायरस फैलने का खतरा बताया। देखते ही देखते कुछ महिला व पुरुष भक्तों ने मंदिर परिसर से बाहर जाना शुरू कर दिया। कुछ लोग बाहर जाने के बाद भी जमघट लगाये रहे जिस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ कर हटाया। इस दौरान कुछ युवकों को पुलिस ने बल पूर्वक भी खदेड़ा। कुछ समय बाद मंदिर परिसर में भीड़ खत्म हो गई। इसके बाद पुलिस ने पुजारी से मंदिर परिसर को बंद कराया। मंदिर परिसर बंद होने के बाद भक्तों का आना जाना कम होता चला गया। इस बारे में सीओ सिटी आरके तिवारी ने बताया कि कोरोना बढ़ रहा है और मंदिर में कोरोना नियंत्रण की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए मंदिर पुजारी से पहले ही कहा दिया गया था। इसके बाद भी वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने परिसर से लोगों को बाहर निकाल कर घरों को जाने के लिए कहा है। जो युवक बाहर जमे हुए थे। उन्हें सख्ती से हटाया गया है। साथ ही दुकानदारों को भी कहा गया है कि वह भीड़ जमा नहीं होने दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।