लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस पलटने से चार घायल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गांव बिसारना के पास एक बस का टायर फटने से बस पलट गई, जिसमें चार यात्री घायल हो गए। घटना सुबह छह बजे हुई जब बस में 50 यात्री सवार थे। डौकी पुलिस और यूपीडा की टीम ने ग्रामीणों...
थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गांव बिसारना के पास टायर फट जाने से बस के पलटने से चार सवारियां घायल हो गयीं। डौकी पुलिस व यूपीडा की टीम ने ग्रामीणों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह छह बजे करीब दिल्ली से लखनऊ जा रही बस में 50 यात्री सवार थे। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव बिसारना के पास अचानक बस का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डौकी जय नारायण सिंह व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। बस में बैठी सवारियों को ग्रामीणों की सहायता से शीशे तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त बस को टोल प्लाजा पर खड़ा किया गया। अन्य सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिएरवाना किया गया।
हादसे में ये हुए घायल
कुंदन पांडे पुत्र भुवनेश्वर पांडे निवासी श्यामा खेड़ा पीजीआई के पास लखनऊ, मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद सफी निवासी ग्राम रुदौली अयोध्या, रजनीश पुत्र रामकिशन आजाद नगर बलरामपुर और सायराबानो पत्नी मोहम्मद मुजाहिद निवासी सुलेमानपुर फैजाबाद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।