Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराBus Accident on Agra-Lucknow Expressway Injures Four Passengers

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस पलटने से चार घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गांव बिसारना के पास एक बस का टायर फटने से बस पलट गई, जिसमें चार यात्री घायल हो गए। घटना सुबह छह बजे हुई जब बस में 50 यात्री सवार थे। डौकी पुलिस और यूपीडा की टीम ने ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 21 Oct 2024 06:21 PM
share Share

थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गांव बिसारना के पास टायर फट जाने से बस के पलटने से चार सवारियां घायल हो गयीं। डौकी पुलिस व यूपीडा की टीम ने ग्रामीणों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह छह बजे करीब दिल्ली से लखनऊ जा रही बस में 50 यात्री सवार थे। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव बिसारना के पास अचानक बस का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डौकी जय नारायण सिंह व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। बस में बैठी सवारियों को ग्रामीणों की सहायता से शीशे तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त बस को टोल प्लाजा पर खड़ा किया गया। अन्य सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिएरवाना किया गया।

हादसे में ये हुए घायल

कुंदन पांडे पुत्र भुवनेश्वर पांडे निवासी श्यामा खेड़ा पीजीआई के पास लखनऊ, मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद सफी निवासी ग्राम रुदौली अयोध्या, रजनीश पुत्र रामकिशन आजाद नगर बलरामपुर और सायराबानो पत्नी मोहम्मद मुजाहिद निवासी सुलेमानपुर फैजाबाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें