Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBurglary in Fatehpur Sikri Jewelry and Cash Worth 1 5 Lakhs Stolen

घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी रिपोर्ट दर्ज

Agra News - फतेहपुरसीकरी के गौरैपाड़ा मोहल्ले में एक घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए। पीड़ित बबलू ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था। जब उसने घर लौटकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 7 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

कस्बा फतेहपुरसीकरी के मोहल्ला गौरैपाड़ा में घर का ताला तोड़ अलमारी से आभूषण व नगदी चोरी कर ली गयी। बबलू पुत्र सुरेश चंद्र द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर घर का ताला लगा कर ससुराल गया था। गुरुवार पांच दिसंबर को भाई सनी सुबह घर के बगल में बनी दुकान खोलने आया। घर का ताला टूटा हुआ देखकर मुझे सूचना दी। घर पहुंच कर पता चला चोर अलमारी का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की नकदी, सोने चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए हैं। चोरी गए जेवरों में एक सोने की चेन, चार सोने की अंगूठी, गले का सोने का पेंडल एवं चांदी के आभूषण शामिल है। बबलू की तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें