Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराBumper near the city fewer teachers arrived in distant schools

शहर के नजदीक बंपर, दूर के स्कूलों में पहुंचे कम शिक्षक

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो गई। जनपद के 574 शिक्षकों ने अपने स्कूलों में कार्य भार ग्रहण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 4 Nov 2020 08:05 PM
share Share

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो गई। जनपद के 574 शिक्षकों ने अपने स्कूलों में कार्य भार ग्रहण कर लिया। हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया में उनके स्कूलों के छात्र और शिक्षकों को निराश होना पड़ा, जहां शिक्षकों की संख्या कम थी। इसमें ज्यादातर दूर-दराज के ब्लॉक में स्थिति स्कूल थे। क्योंकि भर्ती प्रक्रिया में ज्यादातर शिक्षकों ने अपने लिए शहर के नजदीक का ब्लॉक चुन लिया। ऐसे में शहर के दूर स्थित ब्लॉक में काफी कम शिक्षक पहुंचे।

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में 31277 पदों पर हुई नियुक्ति में जनपद को 574 नए शिक्षक मिल गए हैं। वहीं 17 शिक्षकों को आपत्तियों के निस्तारण से बाद स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। इनमें 244 महिला और 347 पुरुष शिक्षक हैं। दो स्तर पर हुई स्कूल आवंटन की प्रक्रिया और शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जो स्थिति सामने आयी है, वह चौंकाने वाली हैं। जनपद के जगनेर जैसे ब्लॉक में सबसे कम शिक्षक पहुंचे हैं। जबकि शहर के जनदीक बरौली अहीर, खंदौली और बिचपुरी में सबसे अधिक शिक्षक मिले हैं। यह स्थिति स्कूल आवंटन की बदली प्रक्रिया के बाद हुई है।

बिचुपरी में सबसे अधिक महिला, जैंतपुर में पहुंचे पुरुष शिक्षक

स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में महिला और विकलांग शिक्षकों को अपनी पसंद का स्कूल चुनने का मौका दिया गया। ऐसे में सबसे अधिक महिला शिक्षकों ने बिचपुरी को चुना। बिचपुरी में 71 महिला शिक्षिकाओं को तैनाती मिली है। इसके अलावा बरौली अहीर में 66 और खंदौली में 35 महिला शिक्षिकाओं ने स्कूलों को चुना है। वहीं, पुरुष शिक्षकों को सबसे अधिक जैतपुर कलां भेजा गया है। जैतपुर कलां में 49, पिनाहट में 33 और खंदौली में 37 पुरुष शिक्षकों को भेजा गया है।

जगनेर को मिले सबसे कम, बरौली अहीर को सबसे अधिक

स्कूल चुनने और आवंटन की प्रक्रिया के बाद जनपद के जगनेर ब्लॉक को सबसे कम शिक्षक मिले हैं। जगनेर में सिर्फ 19 शिक्षकों की तैनाती हुई है। वहीं शमसाबाद और सैंया की स्थिति भी लगभग ऐसी ही है। दोनों ब्लॉक में सिर्फ 21-21 शिक्षक पहुंचे हैं। खेरागढ़ में 23 और फतेहपुरी सीकरी में 24 शिक्षकों को तैनात किया गया है। वहीं, सबसे अधिक शिक्षक बरौली अहीर के खाते में आए हैं। बरौली अहीर ब्लॉक में बंपर 97 शिक्षकों को तैनाती मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें