जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन
Agra News - बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों ने 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने का...
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान अन्य दलों को छोड़कर बसपा में शामिल हुए लोगों को पार्टी कीसदस्यता ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को शहर के ठंडी सड़क स्थित शहनाई गार्डन में हुआ। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल मुकेश चंद्रा ने कहा कि तत्कालीन बसपा सरकार में अधिकारी, कर्मचारी अनुशासित रहकर पीड़ित की आवाज सुनते थे। प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिलता था, जबकि अन्य सरकारों में पीडित अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर थक चुका है और उसे न्याय नहीं मिल पा रहा।
मंडल प्रभारी अनिल बघेल, विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी कमल कुमार बौद्ध, जिला प्रभारी राजकुमार, जुनैद मियां, डा. प्रेमपाल सिंह, शैतान सिंह भारती, कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाध्यक्ष डीपी सिंह राना, कार्यक्रम संचालक शमशाद अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में खालिद नदीम, खन्ना कश्यप, राजेंद्र सिंह गौतम, डा. अरविन्द, ग्रीश दिवाकर, सुभाष गौतम, ललित कुमार गौतम, लाल बहादुर शास्त्री, बबलू गौतम, जाहिद अली निजामी, रामवीर सिंह, हुंडी लाल बघेल समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।