टैक्स भवन में 60 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन
Agra News - बीएसएनएल ने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 60 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र प्रतिवर्ष लगभग 12 हजार यूनिट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगा और लगभग 72 मीट्रिक टन...

बीएसएनएल द्वारा हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को बिजलीघर स्थित टैक्स भवन में 60 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान महाप्रबंधक श्याम सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि रूफटॉप सोलर पैनल प्रतिवर्ष लगभग 12 हजार यूनिट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगा। इससे प्रतिवर्ष लगभग 72 मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को भी रोकने में मदद मिलेगी। टैक्स भवन में लगा संयंत्र बीएसएनएल के पूरे उत्तर प्रदेश में लगे सभी संयंत्रों में सबसे अधिक दक्षता वाला संयंत्र है। इस दौरान पीयूष द्विवेदी, कृष्णा वर्मा, अनुपम दुबे, अखिलेश कुमार, जगदीश प्रसाद, जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।