लहरा घाट पर पुल बनने से सोरों में बढ़ेंगे श्रद्धालु
तीर्थ नगरी सोरों में लहरा गंगा घाट और बिल्सी के जामुनी घाट के बीच पुल निर्माण का कार्य शुरू होगा। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा में समय की बचत होगी और व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी। यह पुल सोरों में...
तीर्थ नगरी सोरों के लहरा गंगा घाट व बिल्सी के जामुनी घाट के बीच पुल निर्माण को सेतु निगम ने अपनी कार्य योजना में शामिल कर लिया है। इस पुल के निर्माण से सोरों में धार्मिक व व्यावसायिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। हरिद्वार से आने वाले श्रद्धालु मुरादाबाद, चंदौसी बिल्सी से होकर लहरा घाट के रास्ते सोरों तक आने में समय की बचत होगी और दूरी भी कम हो जाएगी। एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।
तीर्थ नगरी सोरों के लोग लहरा व सहसवान के बीच पुल निर्माण की मांग काफी समय से करते आ रहे हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश से सोरों आने वाले तीर्थ यात्रियों को गंगा स्नान के लिए कछला जाना पड़ता है। गर्मियों में गंगा के बाएं किनारे पर पहुंचने के बाद वाहनों के आवागमन में असुविधा रहती है। सोरों के लहरा में पुल निर्माण के बाद श्रद्धालुओं गंगा स्नान के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी। लहरा व गंगा के कटरी क्षेत्र में आवागमन के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।