Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराBrave Mohini Saves Four Lives from Drowning in Yamuna Receives Praise and Award Recommendation

मोहिनी को मिले वीरता पुरस्कार, सांसद ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

बटेश्वर के कालिंदी घाट पर मोहिनी गोस्वामी ने यमुना में डूबते चार लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर साहस दिखाया। सांसद राजकुमार चाहर ने उनकी वीरता की प्रशंसा की और गृहमंत्री से वीरता...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 05:49 PM
share Share

बटेश्वर में कालिंदी के घाट पर उफान लेती लहरों से टकराकर, मौत से खेलकर चार जिंदगियों को बचाने वाली मोहिनी की वीरता का हर कोई कायल हो गया है। गुरुवार को सांसद राजकुमार चाहर ने भी मोहिनी गोस्वामी के हौसले की तारीफ करते हुए उन्हें भावी पीड़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनने का हवाला देकर गृहमंत्री से वीरता पुरुस्कार देने की सिफारिश की है। सांसद ने मोहिनी गोस्वामी को 21 हजार रुपये देकर सम्मानित करने को कहा है। बताते चलें कि बटेश्वर के घाट पर मंगलवार को यमुना में डूबती चार जिंदगियों को बचाने के लिए मोहिनी गोस्वामी अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में कूद गई थी। उसके साहसिक कारनामे पर बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा रहा।

मोहिनी को मिल रही बधाइयों से गदगद मां अनीता देवी गर्व और गौरव से भरी हैं। क्षेत्र के मुनेन्द्र पाल सिंह, आकाश गुप्ता, वसीम पठान, अमित जैन, पंकज गुप्ता, दीपांशू चौधरी आदि ने सरकार से मोहिनी गोस्वामी को वीरता पुरुस्कार मिलने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें