Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराBrahmin Welfare Sabha Submits Memorandum to DM for Improvements in Soren s Panchkoshi Parikrama Route

डीएम को बताई पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में अव्यवस्थाएं

ब्राह्मण कल्याण सभा ने सोरों के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में अव्यवस्थाओं के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने परिक्रमार्थियों को हो रही दिक्कतों का जिक्र किया और मार्ग में बेहतर सुविधाएं जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 23 Oct 2024 11:07 PM
share Share

तीर्थ नगरी सोरों के पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ब्राह्मण कल्याण सभा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। अव्यवस्थाओं की वजह से परिक्रमार्थियों को होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से परिक्रमा मार्ग में सुविधाएं जुटाने की मांग की है। ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में बुधवार को डीएम मेधा रूपम के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की है कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर भागीरथ गुफा का पुनर्निर्माण कराया जाए, परिक्रमा मार्ग पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए, पंचकोशीय परिक्रमा मार्ग पर पेय जल की व्यवस्था कराई जाए, सिग्नल वाले महाराज से अधूरे मार्ग का निर्माण का निर्माण कराया जाए, पंचकोशीय परिक्रमा मार्ग में बने शौचालयों को संचालित कराया जाए। डीएम ने सभी समस्याओं को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान संगठन मंत्री हरिओम पचौरी, जयप्रकाश त्रिवेदी, सोमदत्त पाठक, पवन दुबे, पवन वशिष्ठ, अतुल निर्भय, राम मोहन दीक्षित, राधेमोहन झा, गंगा विष्णु माफीदार, प्रवीण वशिष्ठ, पंकज मिश्रा, कुलदीप तिवारी, शुभम शर्मा, सुधांशु भारद्वाज समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें