उप मुख्यमंत्री को ब्राह्मण सम्मेलन का निमंत्रण दिया
Agra News - तीर्थंनगरी की ब्राह्मण कल्याण सभा के पदाधिकारियों ने लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की। सभा ने 5,6,7 फरवरी 2025 को होने वाले सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार एवं ब्राह्मण सम्मेलन के लिए उन्हें...
तीर्थंनगरी की ब्राह्मण कल्याण सभा के पदाधिकारियों ने लखनऊ जाकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की। सभा के संस्थापक अध्यक्ष शरद पांडेय ने डिप्टी सीएम को रुद्राक्ष की माला पहनाकर अभिवादन किया। उन्होंने ब्राह्मण कल्याण सभा के तत्वावधान में 5,6,7 फरवरी 2025 को होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार एवं ब्राह्मण सम्मेलन के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को मुख्य अतिथि बनने का आमंत्रण दिया। डिप्टी सीएम ने आमंत्रण पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आने का आश्वासन दिया। इस दौरान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार दीक्षित, सचिव जयप्रकाश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष आशीष भारद्वाज, प्रदेश संगठन मंत्री सोमनाथ पाठक, संरक्षक सदस्य सुरेंद्र महेरे, मैथिल ब्राह्मण कल्याण सभा जिला अध्यक्ष राधे मोहन झा, नगर अध्यक्ष अतुल निर्भय और प्रदेश संगठन मंत्री उपेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।