नगर विकास मंत्री ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया
Agra News - प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया ।आगरा जिला प्रभारी मंत्री शर्मा न
प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को भाजपा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया । आगरा जिला प्रभारी मंत्री शर्मा ने बताया कि सदस्य बनने के लिए पहला चरण 2 सितंबर से शुरू हो चुका है। दूसरा चरण 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक और तीसरा चरण 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान जिन लोगों को पार्टी का सदस्य बनना है वह ऑनलाइन के लिए दिए गए एक नंबर को डायल कर सदस्यता का फॉर्म अपलोड कर सकते हैं। जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है वह ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए और समाज के सभी वर्ग के लोगों की तरक्की के लिए भाजपा का सदस्य बनना जरूरी है और पार्टी को सशक्त बनाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।