कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र में बिलराम गेट पर कार चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को...
शहर कोतवाली क्षेत्र में बिलराम गेट पर कार चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सड़क हादसे का शिकार ढोलना निवासी अवधेश कुमार पुत्र रामवीर सिंह हुआ। बताया जा रहा है कि अवधेश किसी काम से कासगंज गया था। काम पूरा होने के बाद वह बाइक से ही घर के लिए लौटने लगा। बिलराम गेट पर गुलाबी नगला के पास उस पर कुत्ते भौंकने लगे, उसने अपनी खुद को बचाने का प्रयास किया। तभी पीछे से आ रही इनोवा कार ने अवधेश की बाइक में टक्कर मार दी, अवधेश बाइक से गिर गया और गाड़ी में फंसकर करीब 20 मीटर तक खदेड़ता चला गया। आसपास के लोगों ने कार को रोककर पुलिस को जानकारी दी। परिवार के लोग भी पहुंच गए। घायल अवधेश को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले में पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।